उन्नाव गैंगरेप पीड़िता ने ली अंतिम सास
उन्नाव गैंगरेप पीड़िता ने शुक्रवार रात दम तोड़ दिया. पीड़िता 95 फीसदी जली हुई हालत में गुरुवार रात दिल्ली लाई गई थी. सफदरजंग अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. गुरुवार सुबह ही उन्नाव में 5 आरोपियों ने उस पर पेट्रोल डालकर जला दिया था. आरोपियों में से एक पीड़िता के साथ हुए गैंगरेप का मुख्य आरोपी है.
अपने गुनहगारों को फांसी के फंदे तक पहुंचते देखने की उसकी इच्छा अधूरी रह गई. उन्नाव की बेटी इन्हीं आखिरी शब्दों के साथ हमेशा-हमेशा के लिए चुप हो गई.
POSTED BY
RANJANA