उद्यमियों ने तैयार किया अनूठा कोरोना सुरक्षा स्टेशन: पंजाब
पंजाब के संगरूर में उद्योगपतियों ने कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए एक अनोखा फैसला लिया है। इस दौरान उन्होंने अपने कामगारों की सुरक्षा के लिए एक अनूठा कोरोना सुरक्षा स्टेशन तैयार किया है। बता दे इससे उनके बंड़े उद्योग खुल सकेंगे। इस कोरोना सुरक्षा स्टेशन से गुजरने पर व्यक्ति का पूरा शरीर सिर्फ एक मिनट में सैनिटाइज हो जाएगी। इस स्टेशन के चार पड़ाव हैं और उनसे गुजरने के बाद व्यक्ति कोरोना वायरस से साफ़ हो सकता है।
इसे संगरूर के जिला प्रबंधकीय परिसर में स्थापित किया गया है, परंतु इसे गेहूं खरीद के दौरान मंडियों में लगाने की योजना है। डीसी घनश्याम थोरी ने जिला प्रबंधकीय परिसर में इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की।
RANJANA