उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि बनीं ‘सामना’ की संपादक,
महाराष्ट्र के शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे को ‘सामना’ का नया संपादक नियुक्त किया गया. प्रबोधन प्रकाशन द्वारा संचालित समूह में प्रमुख रूप से दैनिक समाचार पत्र ‘सामना’ और ‘दोपहर का सामना’ है, जिन्हें शिवसेना का आधिकारिक प्रकाशन माना गया है. इसकी स्थापना दिवंगत बालासाहेब ठाकरे ने की थी. समूह प्रकाशक राजेंद्र एम. भागवत द्वारा सुभाष आर देसाई और लीलाधर बी. डेके के रूप में अन्य ट्रस्टियों के नाम के साथ रश्मि ठाकरे को संपादक बनाए जाने की घोषणा समाचार पत्रों में की गई.
RANJANA