युवाओं ने एरियल सिस्टम- यूएवी ड्राेन बनाकर किया तैयार: जयपुर

जयपुर के युवाओं ने तीन किलाे से ज्यादा वजनी सामान काे पहुंचाने या लंबी दूरी के ऑपरेशन करने के लिए एरियल सिस्टम- यूएवी ड्राेन बनाकर तैयार किया है। एमएनआईटी इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर की मदद से ये स्टार्टअप लाया गया।

आपको बता दे इसमें मल्टी राेटर और फिक्स विंग वाले ड्राेन बनाए। इन्हें वजन में हल्का बनाने के लिए कार्बन फाइबर सहित कई मेटेरियल का मिश्रण प्रयोग किया गया। महत्त्व बात यह है कि ये 1- 3 घंटे तक हवा में ठहर सकते हैं। इन्हें सिर्फ फाेटाे, वीडियो से निगरानी करने के लिए ही नही बल्कि डिमांड के हिसाब से स्पीकर, टीयर गैस या अन्य वजनी सामान पहुंचाने के लिए भी काम में लिया जा सकता है।

POSTED BY
RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *