उत्तर प्रदेश में लागू हुई ई-स्टांप प्रणाली
प्रदेश भर में योगी सरकार ने ई-स्टांप प्रणाली लागू करने का निर्णय किया है। इससे फर्जी स्टांप की बिक्री के धंधे और घोटालों पर नियंत्रण लगाने में सहायता मिलेगी, वहीं स्टांप की छपाई व ढुलाई आदि पर आने वार्ले खर्च को भी कम किया जा सकेगा। इस व्यवस्था को तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है। बता दे अब संपत्तियों की रजिस्ट्री अब ई-स्टांप पर ही कराई जा सकेगी।
RANJANA