उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

उत्तर प्रदेश में सरकारी अधिकारियों और नेताओं का बिजली का बिल भरने के मामले में रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. तो वहीँ उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री एवं सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने ये बयान दिया है. साथ ही इसी को ध्यान में रखते हुए अब राज्य सरकार सरकारी आवासों पर प्रीपेड मीटर लगवाने की तैयारी कर रही है.
बयान देते हुए श्रीकांत शर्मा ने कहा, “एक लाख प्रीपेड मीटर के ऑर्डर दे दिए गए हैं. जैसे-जैसे ये मीटर आते जाएंगे, सरकारी आवासों में लगते जाएंगे. सभी प्रतिष्ठित व्यक्तियों से भी अपने यहां प्रीपेड मीटर लगाने की अपील की जाएगी.”
तो वहीँ उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने कहा, “उत्तर प्रदेश में सरकारी विभागों और आधिकारिक आवासों पर करीब 13,000 करोड़ रुपये का बिजली बिल का बकाया है जिससे वसूली के लिए राज्य सरकार ने किस्तों में भुगतान का विकल्प दिया है.”

POSTED BY : KRITIKA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *