उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मचा हिंसक बवाल
पूरे उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून के हंगामे में राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठन सड़कों पर उतर कर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. कई जगह प्रदर्शन के दौरान पथराव और आग की घटनाएं हुईं. राजधानी लखनऊ के खदरा इलाके में पुलिस और लोगों के बीच में जमकर भिड़ंत हुई जो बाद में पथराव में बदल गया. पुलिस को प्रदर्शनकारियों को व्यवस्थित करने और हालात पर काबू करने के लिए लाठीचार्ज पड़ी. इस दौरान उग्र प्रदर्शनकारियों ने मधेगंज पुलिस चौकी पर हमला कर दिया इसके बाद भीड़ ने जमकर तोड़फोड़ की और यहां खड़ी कई गाड़ियों को फूंक डाला. इसके बाद पूरे इलाके को पुलिस ने सील कर दिया है और भारी फोर्स की तैनाती कर दी गई है.
POSTED BY
RANJANA