उत्तराखंड सरकार ने होमस्टे आवास भत्ते को दी मंजूरी
उत्तराखंड की सरकार ने होमस्टे में आवास करने पर अवस्थापन भत्ता देने पर मुहर लगा दी है. अब सरकारी कर्मचारी शासकीय गेस्ट हाउस, विश्रामगृह, होटल के साथ-साथ राज्यान्तर्गत होमस्टे में रहने पर कुछ दरों के साथ अवस्थापन भत्ता पाने के अधिकारी होंगे. बता दे यह होमस्टे योजना पलायन को रोकने और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है.
RANJANA