उत्तराखंड: चुनावों की मतगणना में दिखा बीजेपी का दबदबा
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला पंचायत सदस्य के 356 में से अभी तक 291 सीटों पर परिणाम घोषित हो गए हैं। तो वहीँ क्षेत्र पंचायत के 2984 सीटों में से 2644 सीटों पर और ग्राम पंचायत के 7485 में से 5847 सीटों पर भी परिणाम आ गए हैं। बता दे देहरादून जिले में कुछ ब्लॉकों में मतगणना अभी भी जारी है। देहरादून को छोड़कर उत्तराखंड के सभी जिलों में मतगणना पूरी हो गई है। अब केवल देहरादून जिले में वोटों की गिनती चल रही है। वहीँ अभी भी 40 ग्राम पंचायत, 40 बीडीसी मेंबर और 19 जिला पंचायत सदस्यों की सीट के नतीजे नहीं आए हैं।
बता दे इन चुनावों में अब तक के परिणामों में निर्दलीय प्रत्याशियों के दबदबे से राज्य के दोनों प्रमुख दलों की नजरें अब इन विजयी निर्दलीयों की ओर लग गई हैं। वहीँ एक अनुमान के अनुसार अब तक जिन सीटों के परिणाम आए उनमें से बीजेपी को जिला पंचायत सदस्यों की 116 सीटें मिली हैं। वहीं 109 सीटों के पर निर्दलीय जीते हैं, जबकि विपक्षी कांग्रेस 80 सीटें जीतने में कामयाब रही है।
POSTED BY : KRITIKA