उत्तराखंड के अन्य राज्यों में फंसे लोगों की जल्द होगी घर वापसी
दूसरे राज्यों में फंसे उत्तराखंड के पर्यटकों, छात्रों, भक्तों और अन्य व्यक्तियों की शीघ्र ही सेफ घर वापसी हो सकेगी। इस संबंध में राज्य सरकार को केंद्रीय गृहमंत्रालय का निर्देश मिल गया है। अब प्रदेश सरकार उसके अनुसार निर्देश लागू करेगी। शासन ने साफ़ किया है कि चरणबद्ध तरीके से दूसरे राज्यों में फंसे उत्तराखंड के निवासियों को सेफ घर लाया जाएगा।
इस दौरान मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्रालय ने अन्य राज्यों में फंसे लोगों की सुदृढ़ घर वापसी की ज़िम्मेदारी राज्यों को सौंप दी है। केंद्र का यह निर्देश रिलीफ भरा है। राज्य आपस में डिसाइड करेंगे कि उनके यहां फंसे नागरिकों को कैसे वापस लाया जा सकता है। इसका प्रबंध किया जाएगी। इसी के साथ ही प्रदेश सरकार सभी राज्यों में फंसे व्यक्तियों की लिस्ट तैयार करेगी, उसके बाद उन राज्यों के साथ बातचीत कर आवाजाही का प्रबंध किया जायेगा उत्तराखंड में भी कई राज्यों के लोग फंसे है, तो वहां की राज्य सरकारों को भी सचेत करवाया जाएगा।
RANJANA