उज्ज्वल भविष्य के लिए जान भी जहान भी पर ध्यान आवश्यक है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में लॉकडाउन की बात करते हुए मैंने कहा था कि जान है तो जहान है। पीएम मोदी ने कहा, जब मैंने पहले कहा था कि हर नागरिक की जान बचाने के लिए लॉकडाउन और सामाजिक दूरी का पालन बहुत जरुरी है। देश के ज़्यादातर लोगों ने इस बात को समझा और घरों में रहकर अपनी ज़िम्मेदारी भी निभाई। हम सब लोगों ने भी इसी बात पर चलते हुए भारतवासियों के जीवन को बचाने की पूरी कोशिश की।
इसी के साथ उन्होंने कहा, देश के सुनहरे भविष्य के लिए, संपन्न और स्वस्थ भारत के लिए, जान भी जहान भी, दोनों बातों पर ध्यान जरुरी है। जब भारत का हर नागरिक जान भी और जहान भी, दोनों की चिंता करते हुए अपनी जिम्मेदारी को निभाएगा, सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करेगा, तो कोरोना के विरुद्ध हमारी लड़ाई और मजबूत होगी।
RANJANA