ई-कॉमर्स कंपनी ShopClues ने यूजर्स के लिए पेश की नई सर्विस
ई-कॉमर्स कंपनी ShopClues ने उपयोगकर्ताओं के लिए इस लॉकडाउन के चलते एक नई सेवा प्रदान की है। इसके अंतर्गत कंपनी उपयोगकर्ताओं को आवश्यकता का सामान 48 घंटे के अंदर पंहुचा देगी। यह सेवा अभी दिल्ली और गुरुग्राम के उपयोगकर्ताओं के लिए ही लाइव की गई है। बता दे कंपनी ने यह सेवा उस समय लॉन्च की है जब दूसरी कंपनियों को सामान पहुंचाने में अधिक वक्त लग रहा है। यदि ShopClues अपने कहे मुताबिक समय पर सामान पंहुचा सकती हैं तो उपयोगकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर सकती है।
वही, दिल्ली और गुरुग्राम में शॉपक्लूएस आवश्यकता का सामान मुहैया करा रही है। साथ ही कंपनी कॉन्टैक्टलेस डिलीवरी, ऑनलाइन पेमेंट जैसी सुविधा भी दे रही है। कंपनी 48 घंटे के अंदर व्यक्तिगत स्वच्छता और सेफ्टी, ग्रॉसरीज, दवाईयां और मेडिकल इक्यूपमेंट्स यूजर्स तक पहुंचाएगी। कंपनी ने बताया है कि इस सेवा का विस्तार जल्द ही दूसरे शहरों और इलाकों में भी किया जाएगा।
RANJANA