ईरान ने इराक में अमेरिकी ठिकानों पर दागी एक दर्जन मिसाइलें
ईरान ने इराक स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या का बदला लेने के लिए हमला किया। कहा गया है कि ईरान ने इराक के अनबर प्रांत में स्थित ऐन अल-असद बेस और इरबिल में एक ग्रीन जोन पर 12 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइल दागीं। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट कर कहा, “अभी सब ठीक है। ईरान ने इराक स्थित दो मिलिट्री बेस पर मिसाइल लॉन्च कीं। नुकसान और मौतों का जायजा लिया जा रहा है। अब तक सब ठीक है। हमारे पास दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेना है। मैं कल सुबह इस मामले पर बयान जारी करुंगा।”
POSTED BY
RANJANA