ईडी ने NH-74 घोटाले में 21.96 करोड़ रुपये की संपत्ति को किया जब्त: उत्तराखंड
सतर्कता निदेशालय ने उत्तराखंड के NH-74 घोटाले में 21.96 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त कर लिया है. 300 करोड़ से ज़्यादा के इस घोटाले के आरोपियों की उत्तराखंड के साथ ही उत्तर प्रदेश में करीब 36 अचल सम्पतियों को अटैच किया गया है. इनमें कृषि भूमि के साथ औद्योगिक भूमि भी शामिल है. बता दे ईडी ने आरोपियों के 11 बैंक एकाउंट को भी फ्रीज़ कर दिया है. उत्तराखंड के देहरादून, ऊधम सिंह नगर और यूपी के रामपुर ज़िलों में कार्रवाई की गई है.
POSTED BY
RANJANA