ईडी ने DHFL के CMD कपिल वधावन को किया गिरफ्तार: इकबाल मिर्ची मामला
प्रवर्तन निदेशालय को इकबाल मिर्ची मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. ईडी ने दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के प्रमोटर धीरज वधावन के भाई कपिल वधावन को गिरफ्तार कर लिया. ईडी ने कपिल वधावन की 7 दिन की कस्टडी मांगी है.
हाल ही में ईडी ने तस्कर इकबाल मिर्ची से संबंधों को लेकर कपिल वधावन को तलब किया था. इस दौरान उनसे पूछताछ की गई थी. बताया जा रहा है कि कपिल वधावन ने सौदों से संबंधित कुछ दस्तावेज जमा कराए थे.
RANJANA