ईडी ने इकबाल मिर्ची से फाइनैंशल डील के मामले में प्रफुल्ल पटेल पर कसा शिकंजा
पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच की तलवार लटकी हुई है। ईडी कुख्यात गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के सहयोगी इकबाल मिर्ची और प्रफुल्ल पटेल के बीच एक कथित लैंड डील को लेकर जांच कर रही है। ईडी का आरोप है कि एनसीपी नेता के परिवार की ओर से प्रमोटेड कंपनी और इकबाल मिर्ची के बीच फाइनैंशल डील हुई थी। ईडी ने इस जमीन डील को लेकर प्रफुल्ल पटेल को समान भेजा है। जांच एजेंसी ने उन्हें 18 अक्टूबर को पेश होने को कहा है।
बता दे ईडी ने इकबाल मिर्ची के परिवार से एक फाइनैंशल डील के मामले में प्रफुल्ल पटेल पर शिकंजा कसा है। ईडी का आरोप है कि इस डील के तहत मिलेनियम डिवेलपर्स को मिर्ची का वर्ली स्थित एक प्लॉट दिया गया था। इसी प्लॉट पर मिलेनियम डिवेलपर्स ने 15 मंजिला कमर्शल और रेजिडेंशल इमारत का निर्माण किया है। इसका नाम सीजे हाउस रखा गया है। इसके बाद 2007 में कंपनी ने कथित तौर पर सीजे हाउस में 14 हजार वर्ग फीट के दो फ्लोर मिर्ची की बीवी हाजरा को एक रजिस्टर्ड अग्रीमेंट के तहत दे दिए गए।
POSTED BY
RANJANA