‘ईज ऑफ लिविंग’ पर काम करेगी योगी सरकार
उत्तर प्रदेश में औद्योगिक निवेश बढ़ाने के लिए ‘ईज ऑफ डुइंग’ पर काम कर रही योगी आदित्यनाथ सरकार ने अब ‘ईज ऑफ लिविंग’ का प्रस्ताव लिया है। इस दौरान सीएम योगी ने मंत्रियों और सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को इस एजेंडे पर रूपरेखा बनाकर काम करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही साथ निर्णय लिया गया है कि अब महत्वाकांक्षी जिलों की तर्ज पर ही महत्वाकांक्षी विकास खंडों का भी चयन किया जाएगा।
RANJANA