इस वित्त वर्ष में पांच हजार करोड़ की खादी बिकेगी: केवीआईसी चेयरमैन
आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना से दैनिक भास्कर के डिप्टी एडीटर धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया ने देश में रोजगार, खादी की स्थिति और आयोग की विभिन्न योजनाओं पर बातचीत की,
खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन की अगले तीन वर्ष में 50 लाख लोगों को रोजगार देने की योजना है। यही नहीं, सालाना 27% की दर से खादी की मांग भी बढ़ रही है। मार्च 2020 तक आयोग की योजना 5,000 करोड़ रुपए की खादी बेचने की है।
RANJANA