इस दिवाली बनाए QR कोड वाली रंगोली
इस दिवाली पर आम रंगोली की जगह QR कोड वाली रंगोली बनाएं। वहीँ इस रंगोली की खास बात है कि आप जो मैसेज QR कोड में लिखेंगे, उसे स्कैन करके ही पढ़ा जा सकेगा। बता दे इसे बनाने की प्रोसेस आसान है, लेकिन इसमें थोड़ी सी मेहनत करना होगी। इस रंगोली के लिए आपको अपने मैसेज वाला QR कोड जनरेट करना होगा। यूजर को सिर्फ गूगल पर ‘qr code generate’ लिखकर सर्च करना है और QR कोड बनाने वाली कई वेबसाइट्स की लिंक मिल जाएगी। वेबसाइट में वीकार्ड का ऑप्शन होता है, वहां जाकर सारी डिटेल फिल कर लें। बाद में, QR कोड जनरेट पर क्लिक करें। आपके द्वारा दी गई डिटेल की QR कोड इमेज बना जाएगी।
फिर इस कोड का प्रिंट लेकर किसी कार्ड बोर्ड या थर्माकॉल शीट पर चिपकाकर उसके काट लेना है। फिर इस शीट की मदद से ही हम QR कोड वाली रंगोली तैयार कर पाएंगे। तो वहीँ QR कोड एक मैट्रिक्स बार कोड डिजाइन है, जिसमें कई तरह की जानकारी छिपी होती हैं। इस कोड की मदद से ऐप का डाउनलोड लिंक भी मिल जाती है। वहीं, डिजिटल पेमेंट में भी QR कोड का इस्तेमाल किया जा रहा है।
आपको बता दे की स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अपनी सारी डिटेल एक QR कोड में सेव कर सकते हैं जिसे जरूरत के वक्त किसी अन्य यूजर्स को भेजा जा सकता है। इसका सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि आपको बार-बार अपनी डिटेल टाइप करने की जरूरत नहीं होती।
POSTED BY : KRITIKA