इस्लामिक आतंकवाद का मुकाबला करेंगे: डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मोटेरा स्टेडियम में लोगों को संबोधित किया. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और भारत की उच्च प्रशंसा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अमेरिका के दिल में भारत के लिए विशेष स्थान है. ‘सभी लोग पीएम मोदी को प्रेम करता है. आप सिर्फ गुजरात नहीं किन्तु पूरे देश का साख हैं.’ ट्रंप ने कहा, ‘हर मिनट लोग गरीबी रेखा के ऊपर जा रहे हैं.’
इसी दौरान उन्होंने भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं की चर्चा करते हुए पीएम मोदी की प्रशंसा की. ट्रंप ने कहा, ‘अमेरिका भारत को प्रेम करता है, भारत का सम्मान करता है और अमेरिका निरंतर भारत का सच्चा और निष्कपट साथी रहेगा.’ साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत एक साथ इस्लामिक आतंकवाद का मुकाबला करेंगे और उसे हराएंगे, हमारी सरकार पाकिस्तान के साथ आतंकियों को ख़त्म करने पर काम कर रही है.
RANJANA