इसरो ने जारी की चांद की रंगीन तस्वीर
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो का चंद्रयान-2 लगातार चांद के बारे में नए-नए खुलासे कर रहा है. तो वहीँ चंद्रयान-2 का विक्रम लैंडर भले ही सही लैंडिंग न कर पाया हो लेकिन चांद के चारों तरफ चक्कर लगा रहा उसका ऑर्बिटर अब भी हर रोज नई और चौंकाने वाली तस्वीरें सामने ला रहा है. बता दे 22 अक्टूबर को भी इसरो ने ऐसी ही दो तस्वीरें जारी की वहीँ ये पहली बार है जब इसरो ने चांद की ऐसी रंगीन तस्वीरें आम लोगों के लिए जारी की हैं. इन तस्वीरों में ये पता चल रहा है कि चांद की सतह पर काले दाग क्यों हैं?
तो वहीँ ये खुलासा चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर में लगे डुअल फ्रिक्वेंसी सिंथेटिक एपर्चर राडार ने किया है जिसमे इस उपकरण ने चांद के दक्षिणी ध्रुव पर मौजूद सतह का अध्ययन किया है. साथ ही इस उपकरण से ये पता कर सकते हैं कि कहां गड्ढे हैं? कहां पहाड़ हैं? कहां समतल जमीन है? और कहां पत्थर पड़े हैं? वहीँ बता दे की इस उपकरण की खासियत ये है कि यह कम से कम चांद की सतह से 2 मीटर ऊंची किसी भी वस्तु की तस्वीर आराम से बनवा सकता है.
POSTED BY : KRITIKA