इराक के बगदाद एयरपोर्ट पर हुआ हमला
अमेरिकी ड्रोन्स ने रॉकेट से इराक के बगदाद एयरपोर्ट पर आक्रमण कर दिया। इसमें ईरान की इलीट कुद्स सेना के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी और इराक के ईरान समर्थित संगठन समेत 8 लोगों की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार, जनरल कासिम मध्य-पूर्व में अमेरिकी राजनयिकों और इराक में सैनिकों को मारने की षड़यंत्र रच रहे थे। राष्ट्रपति ट्रम्प के आदेश पर अमेरिकी सेना ने अपने जवानों की रक्षा के लिए जनरल कासिम को मार गिराया। वे ईरान की विशेष सेना क्रांतिकारी गार्ड की कुद्स फोर्स के प्रमुख थे। यह अमेरिका के लिए आतंकी संगठन है।
POSTED BY
RANJANA