इम्पोर्टिन-11 नामक प्रोटीन कैंसर को रोकने में सहायक: रिसर्च
शोधकर्ताओं ने एक अलग से तरह के प्रोटीन का पता लगाया है जो आंत से जुड़े कई तरह के कैंसर को बढ़ने से रोकने में सहायक होगा। उनका कहना है कि यदि इस प्रोटीन को रिलीज होने से रोक दिया जाए तो कैंसर को बढ़ने से रोका जा सकता है।
आपको बता दे इम्पोर्टिन-11 नामक प्रोटीन कैंसर के लिए उत्तरदायी प्रोटीन बीटा कैटेनिन को आंत कैंसर की कोशिकाओं के केंद्र में पहुंचाता है और उनकी संख्या को बढ़ा सकता है। इस प्रोटीन को रोककर कैंसर को बढ़ने से भी रोका जा सकता है।
POSTED BY
RANJANA