इमेल्डा तूफान ने अमेरिका में मचाया कहर
अमेरिका में जहां एक तरफ हाउडी मोदी कार्यक्रम के लिए मंच तैयार है, वहीं दूसरी ओर तूफान इमेल्डा ने तबाही मचा रखी है। इस तूफान से टेक्सास में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि कई इलाकों में लोगों के फंसे होने की सूचनाएं हैं।
ह्यूस्टन क्षेत्र में इमरजेंसी दल के सदस्यों ने तूफान से हुए नुकसान का आकलन करना शुरू कर दिया है। इस तूफान के कारण सैकड़ों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है। टेक्सास में इस तूफान के कारण बृहस्पतिवार को भारी बारिश दर्ज की गई थी।
आपको बता दे ह्यूस्टन में 900 फ्लाइटें रद या विलंबित हुई हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि बीते 72 घंटों में जेफर्सन काउंटी में 40 इंच 102 सेंटीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई है। चैंबर्स काउंटी के आस पास के इलाकों में 800 घरों को नुकसान पहुंचा है जबकि 400 लोग बचाए गए हैं।