इमरान सरकार ने दी नवाज को विदेश जाकर इलाज कराने की इजाजत
पाकिस्तान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को इलाज के लिए विदेश जाने की इजाजत दी और साथ ही सरकार ने इस शर्त पर मंजूरी दी है कि वह बांड पर हस्ताक्षर करेंगे और इलाज के बाद लौटेंगे और आरोपों का सामना करेंगे. तो वही प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सरकार के मुख्य प्रवक्ता फिरदौस आशिक ने कहा कि बैठक में मौजूद ज्यादातर मंत्रियों की राय थी कि नवाज को चिकित्सा के लिए विदेश जाने की अनुमति दी जानी चाहिए.
वहीँ इसके बाद इमरान की कैबिनेट ने एग्जिट कंट्रोल लिस्ट से शरीफ का नाम हटाने की मंजूरी दी और शरीफ कानूनी रूप से बॉन्ड, क्षतिपूर्ति बांड, सुरक्षा और अदालतों द्वारा उन पर लगाए गए जुर्माने के लिए बाध्य होंगे.
POSTED BY : KRITIKA