इमरान खान ने करतारपुर कॉरिडोर शुरू होने पर दिया बयान
भारतीय सिख तीर्थयात्रियों के लिए आज से करतारपुर साहिब कॉरिडोर शुरू हो गया है तो वहीँ इस पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि “ऐतिहासिक करतारपुर साहिब कॉरिडोर का उद्घाटन क्षेत्रीय शांति के लिए पाकिस्तान की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।” साथ ही खान ने सिख समुदाय के संस्थापक बाबा गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती पर सिख समुदाय को बधाई दी है।
आगे उन्होंने आगे कहा कि ‘भारत में गुरदासपुर में डेरा बाबा साहिब और पाकिस्तान में गुरुद्वारा करतारपुर साहिब को जोड़ने वाले करतारपुर साहिब गलियारे को शनिवार से तीर्थयात्रियों के लिए खोल दिया गया है और इस ऐतिहासिक कदम से दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार की उम्मीद जगती है।
POSTED BY : KRITIKA