इमरान खान की सरकार ने नवाज शरीफ को किया भगोड़ा घोषित
पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भगोड़ा घोषित कर दिया है। सरकार ने शरीफ पर अपनी मेडिकल रिपोर्ट नहीं भेजने और जमानत के प्रावधानों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उनकी जमानत रद कर दी गई है। शरीफ को भ्रष्टाचार के मामले में सात साल की जेल की सजा काट रहे पिछले साल 29 अक्टूबर को हाई कोर्ट ने स्वास्थ्य कारणों के आधार पर आठ हफ्ते की जमानत दी थी। वह 19 नवंबर को इलाज के लिए लंदन गए थे, लेकिन तब से वापस नहीं लौटे।
RANJANA