इन मंत्रों के जाप से करे शनिदेव को प्रसन्न
शनिवार के दिन हिंदू धर्म में कर्म फल देने वाले शनिदेव के पूजन को शुभ माना गया है. कहा जाता है, हर व्यक्ति द्वारा किए जाने वाले कामों और उसका फल देने वाले शनिदेव ही हैं. ऐसा कहा जाता है कि कर्म फल देने वाले शनिदेव को प्रसन्न करके कोई भी व्यक्ति जीवन के सभी कष्टों को खत्म कर सकता है. खासकर जिन लोगों को जीवन, धन और पारिवारिक समस्याएं होती हैं उन्हें शनिदेव का पूजन करने की सलाह दी जाती है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शनिवार के दिन कुछ विशेष मंत्रों के साथ शनिदेव का पूजन किया जाए तो भगवान प्रसन्न होते हैं और भक्तों को आशीर्वाद देते हैं. आइए जाने खास मंत्रों के बारे में,
“ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः”
“ॐ शन्नो देविर्भिष्ठयः आपो भवन्तु पीतये सय्योंरभीस्रवन्तुनः
RANJANA