इन्सॉल्वेंसी एंड बैंक्रप्सी से बाहर ही निपट गए 9,600 मामले
सरकार ने जानकारी दी है कि इन्सॉल्वेंसी एंड बैंक्रप्सी प्रक्रिया में जाने से पहले ही 9,600 से अधिक मामलों को निपटा लिया गया है। इन मामलों से सामूहिक रूप से करीब 3.75 लाख करोड़ रुपये की उगाही हुई। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया, आइबीसी के वास्तविकता में आने के बाद से अब तक इसमें कुल 21,136 मामले आए हैं। इनमें 3,74,931.30 करोड़ रुपये के 9,653 मामले आइबीसी के बाहर ही सुलझा लिए गए है।
POSTED BY
RANJANA