इन्फ्लूएंजा की वैक्सीन हाई बीपी वाले मरीजों के लिए फ्लू के सीजन में है कारगर

बदलते मौसम में अधिकतर लोगों को फ्लू हो जाता है। इससे प्रभावित लोगों की श्वसन नली प्रभावित होती है और उन्हें बुखार, खांसी, जुकाम जैसी बीमारियां जकड़ लेती हैं। अधिकांश मामलों में फ्लू के लक्षण मरीजों में दो सप्ताह तक देखने को मिलते हैं, उचित उपचार से यह बीमारी ठीक हो जाती है, लेकिन कई बार यह जानलेवा भी साबित होती है। अध्ययन में शोधकर्ताओं ने बताया है कि बदलते मौसम में हाई बीपी उच्च रक्तचाप वाले मरीज यदि इन्फ्लूएंजा वैक्सीन टीका लेते हैं तो उनमें 18 फीसद तक मृत्यु का खतरा कम हो जाता है।

यह टीकाकरण सुरक्षित और सस्ता होने के साथ-साथ आसानी से उपलब्ध भी हो जाता है और इन्फ्लूएंजा के संक्रमण को कम करता है।

बहुत से लोगों की इन्फ्लूएंजा के कारण मृत्यु भी होती है । सूत्रों के मुताबिक फ्लू के सीजन से पहले टीकाकरण करवाने और फ्लू के सीजन में मौत के बीच कोई संबंध है। आंकड़ों का विश्लेषण के करने पर शोधकर्ताओं ने पाया कि फ्लू के सीजन से पहले जिन लोगों ने टीकाकरण करवाया था उनमें मौत का जोखिम अन्य के मुकाबले 18 फीसद कम था और हृदय रोग के कारण मृत्यु का खतरा 16 फीसद कम था। साथ ही स्ट्रोक के कारण मौत का जोखिम 10 फीसद कम था I

यह भी बता दे कि इन्फ्लूएंजा टीकाकरण उच्च रक्तचाप के रोगियों में हृदय से जुड़ी बीमारियों को ठीक कर सकता है। शोधकर्ताओं ने कहा कि जब इन्फ्लूएंजा वायरस शरीर को संक्रमित करता है, तो यह प्रतिरक्षा प्रणाली को प्रभावित करता है। वैक्सीन इस संक्रमण से लड़ती हैं और शरीर से वायरस को साफ करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *