इज़रायली सर्विलांस फर्म एनएसओ ग्रुप पर व्हाट्सऐप ने लगाया आरोप
व्हाट्सऐप ने इज़रायली सर्विलांस फर्म एनएसओ ग्रुप पर आरोप लगाया कि एजेंसी ने पूरी दुनिया से कुछ फोन को हैककर जासूसी की है. भारतीय राजनीति में इस खबर के आने के बाद हंगामा मच गया है. व्हाट्सऐप ने इस बात की भी पुष्टि कर दी है कि एनएसओ ग्रुप की ओर से भारतीय मानवाधिकार कार्यकर्ता और पत्रकारों को स्पाइवेयर द्वारा टारगेट किया गया है.
सूत्रों के अनुसार, इजरायली कंपनी ने पेगासस नाम के स्पाइवेयर से भारतीय हस्तियों, पत्रकारों और मनावाधिकार कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया है. बता दे भारत के 2 दर्जन से ज्यादा पत्रकार, वकील और बड़ी हस्तियां हैकिंग का शिकार हो चुकी हैं.
POSTED BY
RANJANA