इजरायल के प्रति अमेरिका ने अपनी नीतियों में बदलाव किया
अमेरिका ने इजरायल के प्रति अपनी नीतियों में बड़ा बदलाव किया है। ट्रंप प्रशासन ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के समय की नीति को पलटते हुए इजरायल के वेस्ट बैंक और पूर्वी यरुशलम में बनाई गई बस्तियों को मान्यता दे दी है। इसी दौरान विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने कहा कि अमेरिका अब वेस्ट बैंक में इजरायली बस्तियों को अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन के तौर पर नहीं देखता है। उन्होंने कहा कि वेस्ट बैंक हमेशा से इजरायल और फलस्तीन के बीच विवाद का कारण रहा है। इन बस्तियों को बार-बार अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन कहा गया, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ है। यही वजह रही कि इस दौरान शांति की भी किसी तरह की कोशिशें नहीं हुई।
POSTED BY
RANJANA