इकबाल मिर्ची से रिश्तों को लेकर कपिल वधावन से हुई पूछताछ
वर्तन निदेशालय ने तस्कर इकबाल मिर्ची से संबंधों को लेकर दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉर्प लिमिटेड (डीएचएफएल) के मुख्य प्रबंध निदेशक कपिल वधावन को बुलाया और इस दौरान उनसे पूछताछ की गई. वहीँ ऐसा बताया जा रहा है कि कपिल ने सौदों से संबंधित कुछ दस्तावेज जमा किए और एक-आध घंटे के बाद ईडी ऑफिस से बाहर निकले थे.
बता दे फिलहाल, डीएचएफएल से जुड़ी कंपनियों और लोग जांच के घेरे में हैं. धीरज वधावन जो कपिल के भाई हैं और डीएचएफएल के गैर-कार्यकारी निदेशक का नाम भी मुंबई के वर्ली में इकबाल मिर्ची की संपत्तियों के सौदों के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए कुछ अभियुक्तों द्वारा लिया गया है.
साथ ही जब धीरज की फर्म और इकबाल मिर्ची के बीच सौदों के बारे में पूछा गया, तो कपिल वधावन ने कहा कि “हम पूरी तरह से साफ हैं.” वहीं सूत्रों का कहना है कि इस सिलसिले में कपिल को फिर से ईडी ऑफिस बुलाया गया है.
POSTED BY : KRITIKA