इकबाल मिर्ची की जेब, पीएमसी बैंक के खाताधारकों से हो रही मालामाल
ईडी की जांच में पीएमसी घोटाले से जुड़े खलबली पैदा करने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। हो रही जांच के दौरान जो सबूत मिले हैं, उससे साफ पता चलता है कि पीएमसी बैंक में जमा खाताधारकों की खून-पसीने की कमाई सीधे इकबाल मिर्ची की जेब में पहुंच रही थी।
सूत्रों के मुताबिक, डीएचएफएल ने पीएमसी बैंक से कुल 4355 करोड़ रुपये का लोन लिया था। इस लोन के पैसे ले दो निजी हवाई जहाज और अन्य संपत्तियां खरीदने के अलावा डीएचएफएल ने सनब्लिंक रियल्टर्स को 2186 करोड़ रुपये का लोन दे दिया। बताया जाता है कि इसी लोन के पैसे से सनब्लिंक रियल्टर्स ने इकबाल मिर्ची की संपत्ति खरीदी और इसके एवज में मिर्ची को कुल 225 करोड़ रुपये का पेमेंट किया। यह पेमेंट हवाला के मार्फत भेजी गई थी, जिसका इस्तेमाल इकबाल मर्चेट ने दुबई में पांच सितारा होटल खरीदने में किया था।
POSTED BY
RANJANA