इंस्टाग्राम ने जारी किया नया लेआउट फीचर
इंस्टाग्राम पिछले कुछ समय से अपने नए फोटो मैसेजिंग ऐप, लेआउट फीचर पर काम कर रही थी। बता दे कंपनी के सीईओ एडम मोसेरी ने नए फीचर को जारी किया। इसी दौरान मोसेरी ने ट्वीट करके यूजर्स को बताया कि इंस्टग्राम स्टोरीज के इस नए फीचर का नाम ‘लेआउट’ है। इसके सहायता में यूजर अपनी स्टोरी में एक बार में 6 तस्वीरें पोस्ट कर सकेंगे। इस फीचर की घोषणा करते हुए मोसेरी ने चार ग्रिड लेआउट में खुद की तस्वीरें भी शेयर कीं। कंपनी ने नए लेआउट फीचर को बहिर्वेल्लन करना शुरू कर दिया है, अगले हफ्ते तक यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
POSTED BY
RANJANA