इंफोसिस का हुआ बड़ा खुलासा
इंफोसिस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के अनुसार, को-फाउंडर और पूर्व वरिष्ठ अधिकारी ने व्हिसलब्लोअर को जानकारी दी. इसी जानकारी के बल पर व्हिसलब्लोअर ने कंपनी के कॉरपोरेट गवर्नेंस पर गंभीर सवाल उठाए. इसी दौरान व्हिसलब्लोअर ने आरोप लगाया कि कंपनी के प्रबंधन की तरफ से मुनाफा और आय बढ़ाने के लिए अनैतिक कदम उठाए गए. बता दें कि व्हिसलब्लोअर के आरोप के बाद शेयर 16 फीसदी टूटा था.
यद्यपि, कंपनी ने इन आरोपों को सिरे से नाकार दिया है. इंफोसिस के चेयरमैन नंदन नीलेकणि ने कहा है कि वे को-फाउंडर पर लगाए गए आरोपों की निंदा करते हैं. कंपनी की छवि बिगाड़ने के मकसद से ये आरोप लगाए गए हैं. अटकलों से छवि बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है.
POSTED BY
RANJANA