‘इंड एयर’ नाम की वेबसाइट वैज्ञानिकों ने की तैयार
देशभर में वायु प्रदूषण की समस्या कब से उत्पन्न हुई, किस तरह बढ़ी, क्यों नहीं इसे शुरू में ही थामने का प्रयास किया गया। इस समस्या पर पूर्व में क्या शोध हुए या इस पर नियंत्रण के क्या कार्य योजना बनाए गए, अब इन सवालों का जवाब खोजना आसान होगा।
आपको बता दे वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद और राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान ने वायु प्रदूषण के एक सदी से अधिक पुराने इतिहास को डिजिटल रूप में समेटा है। ‘इंड एयर’ नाम से ऐसी वेबसाइट तैयार की गई है, जिससे करीब 115 साल के प्रदूषण के आंकड़े और इतिहास की जानकारी हासिल की जा सकती है।
POSTED BY
RANJANA