इंडीज टीम के फिर कोच बने फिल सिमंस
फिल सिमंस को फिर से वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. तो वहीँ कोच पद पर सिमंस की वापसी हैरान करने वाली रही है, वजह यह है कि इन्हीं सिमंस को टी-20 वर्ल्डकप 2016 के कुछ समय बाद पद से हटा दिया गया था. सिमंस का वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के साथ नया करार चार साल का है.
बता दे विंडीज ने 2016 में टी-20 वर्ल्डकप अपने नाम किया था लेकिन छह महीने बाद ही सिमंस की छुट्टी कर दी गई थी. साथ ही सिमंस इसके बाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रहे और उनके रहते ही टीम ने 2019 वनडे वर्ल्डकप के लिए क्वालीफाई किया. वहीँ बता दे 56 वर्ष के सिमंस वेस्टइंडीज के लिए ओपनर की हैसियत से खेल चुके हैं.
POSTED BY : KRITIKA