इंडियाबुल्स के समूह संकट में, यस बैंक के करोड़ो रुपये दांव पर
परेशानी में चल रहे इंडियाबुल्स समूह में निजी और सरकारी बैंकों का करीब 27,580 करोड़ रुपये फंसा हुआ है तो वहीँ यह कर्ज और नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर के रूप में है. साथ ही इंडियाबुल्स के प्रमोटर वित्तीय अनियमितता के आरोपों का सामना कर रहे हैं. सबसे ज्यादा पैसा भारतीय स्टेट बैंक का है जिसके 8,100 करोड़ रुपये दांव पर हैं. संकट में चल रहे यस बैंक के भी इसमें 6,040 करोड़ रुपये दांव पर लगे हैं तो वहीँ अगर इंडियाबुल्स ने अगर डिफाल्ट किया तो सबसे ज्यादा जोखिम यस बैंक के लिए ही है.
आपको बता दे की इंडियाबुल्स समूह में मुख्य कंपनी इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इसकी 100 फीसदी सब्सिडियरी इंडियाबुल्स कॉमर्शियल क्रेडिट और इंडियाबुल्स कंज्यूमर फाइनेंस में शामिल हैं. मैकक्वायर रिसर्च की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्टेट बैंक के बाद इसमें बैंक ऑफ बड़ौदा (विजया बैंक और देना बैंक सहित) ने 6,460 करोड़ रुपये और यस बैंक के 6,040 करोड़ रुपये लगे हुए हैं.
POSTED BY : KRITIKA