इंडियन रेलवे ने 5 हजार कोच को आइसोलेशन वार्ड में बदला
इंडियन रेलवे कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई में मुख्य योगदान दे रही है. रेलवे ने पहले कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई में देश में वेंटिलेटर्स और पीपीई किट की कमी को दूर करने के लिए काम किया, लेकिन अब 5 हजार कोच को आइसोलेशन वार्ड में बदल कर नया रिकॉर्ड बना दिया है. इस तरह से रेलवे ने देश में 80 हजार बेड तैयार कर दिया है. ये देश भर में रेलवे के 40 से अधिक पृथक-पृथक वर्कशॉप में तैयार किए गए हैं. यद्पि, इसका प्रयोग अभी शुरू नहीं हुआ है. परंतु जहां भी आवश्यकता होगी ट्रेनों को भेज दिया जाएगा. रेलवे इन कोचों में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को क्वारनटीन करेगा. बता दे यहां भोजन से लेकर दवाइयों की भी व्यवस्था की गई है. इससे दूर और व्यापक के इलाकों में कोरोना वायरस के मरीजों के उपचार में सहायता मिलेगी.
RANJANA