इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने सिंगल यूज प्लास्टिक से बनाई 850 मीटर सड़क
इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने डामर कंक्रीट में 1.6 करोड़ टन सिंगल यूज प्लास्टिक वेस्ट का इस्तेमाल करते हुए 850 मीटर का रोड बनाया है। तो वहीँ सरकारी कंपनी ने कई प्लैटफॉर्म और ऐग्रिगेटर्स से ऐसे कचरे की कमर्शल क्वॉन्टिटीज की सप्लाई के एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट भी मंगाए हैं। यह रोड फरीदाबाद में इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट फसिलिटी के बाहर बनाया गया है।
आपको बता दे कंपनी पहले इसकी ताकत और टिकाऊपन परखना चाहती है। तो वहीँ इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के डायरेक्टर एस एस वी रामकुमार ने बताया, ‘प्रीमियम क्वॉलिटी के डामर के मुकाबले 3 प्रतिशत प्लास्टिक कचरा इस्तेमाल करने से एक किमी रोड बनाने में 2 लाख रुपये की बचत होगी। अगर हम इम्पोर्टेड वर्जिन पॉलीमर पर निर्भरता घटाकर देश के प्लास्टिक कचरे का उपयोग करें तो लागत काफी कम हो जाएगी।’
POSTED BY : KRITIKA