इंडिगो फ्लाइट की गोवा में इमरजेंसी लैंडिंग, १४० लोग सवार
दिल्ली आ रही एक इंडिगो फ्लाइट की रविवार देर रात को गोवा में इमरजेंसी लैंडिंग हुई तोह वहीँ विमान में 180 लोग सवार थे। वहींन ऐसा बताया जाता है कि विमान के बाएं इंजन में आग की लपटें देखी गईं, जिसके बाद डाबोलिम एयरपोर्ट पर उसकी आपात लैंडिंग करानी पड़ी। इस विमान में गोवा के पर्यावरण मंत्री निलेश काबराल, कृषि निदेशक और ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी भी सवार थे साथ ही बता दे की इस हादसे में कोई भी जख्मी नहीं हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक, विमान ने हवा में 15 मिनट ही सफर किया था कि खराबी का पता चल गया जिसके बाद यह लैंडिंग कराई गई। हालांकि, अभी इंडिगो एयरलाइंस की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।