इंजीनियर सैनिटाइजेशन टनल और पीपीई किट बनाकर कर रहे सहायता: लखनऊ
समाज के हर वर्ग से लोग कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई में आगे आ रहे हैं। इसी बीच पंतनगर इंजीनियरिंग कॉलेज के पुराने छात्रों ने कोरोना वायरस से युद्ध में सरकार की सहायता के लिए बिना लाभ के पीपीई गियर बेचने और सस्ते सैनिटाइजेशन टनल बनाने का सुझाव दिया है। बता दे दोनों की ही जांच की जा चुकी है। सरकार के स्तर पर इनकी जांच होने के बाद बहुत कम खर्च पर ये दोनों वस्तुएं मुहैया हो जाएंगी, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण के विरुद्ध लड़ने में काफी सहायता हो सकती है। ये अपने पीपीई गियर करीब 30 प्रतिशत और सैनिटाइजेशन टनल 50 प्रतिशत सस्ता होने का दावा कर रहे हैं।
बता दे सैंपल टनल की साइज 10 फीट लंबी, छह फीट चौड़ी और आठ फीट ऊंची है। लोहे का एक बॉक्सनुमा स्ट्रक्चर बनाया है। इसमें जो भी गुजरेगा पूर्ण तरह से सैनिटाइज होकर निकलेगा। इसकी कीमत करीब 30 हजार रुपये है।
RANJANA