आवारा गौवंश को आश्रय देने के लिए गौठान बनाने का शुरू किया काम – भूपेश बघेल सरकार
छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने ‘गाय, गांधी और गांव’ को पहली प्राथमिक अवस्था में रखा है। यही कारण है कि राज्य में गांधी विचार-यात्रा, गौठान और रियायती राशन के जरिए गरीब और गांव को मजबूत करने के प्रयास जारी हैं। वहीं, भाजपा ने मुख्यमंत्री बघेल की इस कठिन काम को राजनीति का हिस्सा करार दिया है।
बता दे राज्य में कांग्रेस को सत्ता में आए नौ माह से ज्यादा का वक्त गुजर गया है, इस दौरान भूपेश बघेल की सरकार ने आवारा गौवंश को आश्रय देने के लिए गौठान बनाने का काम शुरू किया है तो दूसरी ओर, गांव को समृद्ध बनाने के लिए किसानों का कर्ज माफ किया और फसलों के दाम व तेंदूपत्ता संग्राहकों के बोनस में बढ़ोतरी की है। इसके अलावा गांधी का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए ‘गांधी विचार यात्रा’ निकाली जा रही है।
POSTED BY
RANJANA