आरबीआई ने रेपो ऑक्शन के द्वारा बैंकों को दिया प्रस्ताव
भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को 12 दिन के वैरिअलब रेट रेपो ऑक्शन के द्वारा 11,772 करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव दिया है. आरबीआई ने इस नीलाम के पहले घोषणा की गई 25,000 की रकम को बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया था. असल में, आरबीआई इस फैसले के द्वारा बैंकिंग सिस्टम में कैश बढ़ाने की कोशिश कर रही है.
इस दौरान इस ऑक्शन में, केंद्रीय बैंक को 11,772 करोड़ रुपये बिड मिली और पूरी रकम को 5.16 फीसदी की कट ऑफ रेट पर उपलब्ध कराया जाएगा. RBI द्वारा जारी बयान में कहा गया था अन्य योग्य प्रतिभागियों के साथ ही स्पेशल केस के तौर पर स्टैंडअलोन प्राइमरी डीलर्स को भी ऑक्शन में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा. आरबीआई ने 30 मई तक इस ऑक्शन को बढ़ा दिया है. बता दे यह निर्णय मौजूदा वित्तीय स्थिति को देखते हुए लिया गया, वही, 31 मार्च को आरबीआई 25,000 करोड़ रुपये की एक अन्य ऑक्शन करेगी.
RANJANA