आरबीआई ने राज्यों के लिए ओवरड्राफ्ट को जारी रखने की बढ़ाई समय-सीमा

पूरा देश कोरोना वायरस से एक साथ खड़े होकर सामना कर रहा है. वही, राज्य सरकारें कोरोना वायरस से निपटने में पूर्ण रूप से लगी हुई है. इसी बीच आरबीआई ने फंड की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए महत्वपूर्ण फैसला लिया है, इस दौरान आरबीआई ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिए ओवरड्राफ्ट से जुड़े नियमों में छूट दी है. बता दे यह छूट तत्काल रूप से जारी होकर 30 सितंबर 2020 तक चलती रहेंगी.

वही, लॉकडाउन के दौरान टैक्स रेवेन्यू कम हो गई है. साथ ही कई राज्यों को सैलरी में भी कटौती करनी पड़ी है. इस दौरान आरबीआई ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए ओवरड्राफ्ट जारी रखने की अवधि 14 दिन से बढ़ाकर 21 दिन कर दिया है. इसी तरह, किसी राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में किसी तिमाही में ओवरड्राफ्ट हो सकने वाले दिनों की संख्या मौजूदा 36 दिनों के दिनों से बढ़ाकर 50 दिन कर दी गई है. इसके अतिरिक्त आरबीआई के सभी नियम पहले जैसे हैं.

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *