आरबीआई ने यस बैंक की कई सेवाओं पर लगाई रोक
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निजी क्षेत्र के यस बैंक की कई सेवाओं पर 5 मार्च को रोक के बाद फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि यस बैंक के जमाकर्ताओं के लिए केन्द्रीय बैंक ने 50,000 रुपये की निकासी की सीमा तय की है। यस बैंक पर 30 दिन की अस्थायी रोक लगाते हुए इस दौरान खाताधारकों के लिए निकासी की सीमा 50 हजार रुपये तय कर दी है। इस पूरी अवधि में खाताधारक 50 हजार रुपये से अधिक नहीं निकाल सकेंगे। यदि किसी खाताधारक के इस बैंक में एक से अधिक खाते हैं तब भी वह कुल मिलाकर 50 हजार रुपये ही निकाल सकेगा। सूत्रों के अनुसार, यह 5 मार्च की शाम छह बजे से 03 अप्रैल तक जारी रहेगी।
RANJANA