आरबीआई ने तीन कंपनियों को दी 50 हजार करोड़ की सहायता

आरबीआई ने कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण के बीच अर्थव्यवस्था को लाभ पहुंचाने के लिए कोई महत्वपूर्ण फैसले लिए है. इस दौरान आरबीआई ने आज फिर रेपो रेट मे 25 बीपीएस की कटौती की. परंतु सीआरआर और रेपो रेट में कोई कटौती नहीं की गई है. बता दे इससे पहले 27 मार्च को मॉनेटरी पॉलिसी रिव्यू में रेपो रेट में 75 बीपीएस की कटौती की थी. इसके साथ ही, नाबार्ड, सिडबी और नेशनल हाउसिंग बोर्ड को 50 हजार करोड़ रुपये की सहायता देने का एलान किया गया है. साथ ही राज्यों की डब्ल्यूएमए सीमा 60 फीसद बढ़ा दी गई है. यह सीमा 30 सितंबर तक के लिए रहेगी, आरबीआई ने लिए महत्वपूर्ण निर्णय, सिस्टम में तरलता का रखरखाव किया जाए, इसी के साथ ही सिडबी को 15 हजार करोड़, एनएचबी को 10 हजार करोड़ और नाबार्ड को 25 हजार करोड़ मिलेंगे. बैंक क्रेडिट फ्लो को सुविधा प्रदान की जाए और बढ़ाया जाए. फाइनेंशियल गति को कम किया जाए, बाजारों में औपचारिक काम शुरू हो सके.

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *