आरबीआई ने डीएचएफएल के बोर्ड को किया भंग
आरबीआई ने कर्ज में डूबी दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड डीएचएफएल को भंग कर दिया है और एक प्रशासक भी नियुक्त कर दिया है. इसी दौरान केंद्रीय बैंक ने कहा है कि वह जल्द ही डीएचएफएल के लिए दीवलिएपन की प्रक्रिया शुरू करने की पक्षसमर्थन करेगा.
बता दे आरबीआई ने यह कार्रवाई कई पेमेंट डिफॉल्ट के बाद किया है. निदेशक बोर्ड को भंग करने के बाद IOB के पूर्व एमडी और सीईओ को इसका प्रबंधक बनाया गया है. आरबीआई का कहना है कि DHFL को IBC के तहत NCLT में भेजा जाएगा.
POSTED BY
RANJANA