आरबीआई ने की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के लिए खास लिक्विडिटी स्कीम घोषणा
भारतीय रिजर्व बैंक ने म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री पर तरलता दबाव को कम करने के लिए म्यूचुअल फंड्स के लिए 50 हजार करोड़ रुपए की तरलता सुविधा का ऐलान किया है। भारत में यूएस बेस्ड म्यूचुअल फंड हाउस फ्रैंकलिन टेम्पलटन ने 6 ऋण निधि को बंद कर दिया हैं इससे म्यूचुअल फंड्स में तरलता की परेशानी होने का भय लोगों का तकलीफ देने लगा था। आरबीआई ने इसी को देखते हुए आज म्यूचुअल फंड्स के लिए एक लोन योजना की घोषणा की, इसलिए कि इंडस्ट्री में तरलता का खतरा न हो।
म्यूचुअल फंड्स के लिए आईबीआई की लिक्विडिटी सुविधा 27 अप्रैल से लेकर 11 मई तक या पूरी धनराशि का उपयोग होने तक, दोनों में से जो पहले होगा तब तक जारी रहेगी। आरबीआई ने यह भी विश्वास दिलाया कि बाजार की स्थिति को देखते हुए वह समय-सीमा और राशि की समीक्षा करेगा। केंद्रीय बैंक ने कहा कि कोरोना के कारण से पूंजी बाजारों में अस्थिरता बढ़ गई है। कोरोना संक्रमण महामरी ने म्यूचुअल फंड पर लिक्विडिटी का दबाव डाला है। इस बाध्यता को कम करने के लिए 50 हजार करोड़ रुपए के म्यूचुअल फंड के लिए खास लिक्विडिटी फैसिलिटी देने का फैसला लिया गया है।
RANJANA